पट्टी का मेला : मेला कमेटी का पास लटकाये लोग कर रहे वसूली दुकानदारों में असंतोष
निज संवादाता
पट्टी। पट्टी के एतिहासिक मेले में दूर-दराज से लोग अपनी दुकानें लेकर रोजगार के लिए आते हैं । कुछ दुकाने मेला क्षेत्र के बाहर लगी हुई है । दुकानदारों का आरोप है कि मेला कमेटी का पास लटकाए कुछ लोग आये दिन आते रहते हैं और चंदे के लिए जबरदस्ती करते हैं । मेला क्षेत्र से बाहर दूकान लगाये दुकानदारों ने नाम न छपने की शर्त पर गाँव लहरिया संवादाता को बताया कि मेला कमिटी का पास लटकाए लोग 151/ 100 रूपये की पर्ची काट रहे हैं । मेला से दूर छोटी- छोटी दुकानों से लोग वसूली कर रहे हैं ऐसे में दुकानदारों में काफी असंतोष देखने को मिल रहा है उधर तीन दिवसीय मेला को लम्बे समय तक खीचे जाने पर मेला जमीन मालिक भी दबी जुबान से मेला कमिटी को कोस रहे हैं ।