ज्येष्ठ मास के सोमवार पर पतापुर चौराहे पर राहगीरों को पिलाया गया शीतल शर्बत

गाँव लहरिया न्यूज़ संग्रामपुर /अमेठी।
ज्येष्ठ मास के पवित्र सोमवार के अवसर पर अमेठी-ठेंगहा-विशेषरगंज मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरों को पतापुर चौराहे के पास शीतल शर्बत पिलाया गया। अमेठी-कालिकन रोड स्थित हनुमान मंदिर कुटीवा चौराहा के समीप यह सेवा कार्यक्रम बड़े उत्साह और भक्ति भाव के साथ आयोजित किया गया।हजारों की संख्या में कालिकनधाम की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को राह में शर्बत पिलाकर धार्मिक सेवा का यह आयोजन जनसहयोग से संभव हो पाया। बृजेश शुक्ला ने बताया कि “प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ मास के सोमवार को कुटीवा चौराहे पर यह सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें राहगीरों को शीतल पेय उपलब्ध कराया जाता है।”
इस पुण्य कार्य में भोलानाथ, संतोष, शिवा, सूरज, वीरेंद्र, संजीव, आनंद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सहभागिता की और तपती धूप में लोगों को ठंडा शर्बत पिलाकर सेवा व सुकून का अनुभव किया। ग्रामीणों का यह योगदान सामाजिक समर्पण और परोपकार की मिसाल बना।क्षेत्रवासियों ने इस धार्मिक सेवा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से भक्ति, सेवा और भाईचारे की भावना को बल मिलता है।