देवसरा में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत
पुलिस के रवैये पर सवालिया निशान , तहरीर के 2 दिन बाद भी नही लिखी गई चोरी की FIR
आसपुर देवसरा थाना का ढुलमुल रवैया ,तहरीर के 2 दिन बाद भी नही लिखी गई चोरी की FIR
गाँव लहरिया न्यूज देवसरा। भले ही योगी सरकार बेहतर पुलिसिंग की दंभ भर रही हो लेकिन प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना में सरकार के सारे दावे खोखले साबित हो रहें हैं। दरसल गधियाँवा ग्राम सभा के रहिवासी सुभाष चंद्र पांडेय के घर में 20 दिसंबर की सुबह को चोरी हो गई थी। जिसके उपरांत 112 नम्बर डायल कर पुलिस को बुलाई और थाने में जाकर पुलिस में शिकायत किया। लेकिन 2 दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस ने जांच तक नहीं की। पुलिस के इस रवैये से गधियाँवा के ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। चोरी की घटना में fir दर्ज करने और जांच कर खुलासा करने की मांग कर रहें हैं।
आरोप है कि गधियांवा निवासी सुभाष चंद्र पांडेय के घर में 20 दिसंबर की सुबह को चोरी हो गई थी। जिसके उपरांत 112 नम्बर डायल कर पुलिस को बुलाई और थाने में जाकर पुलिस में शिकायत किया। लेकिन 2 दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस ने जांच तक नहीं की
पीड़ित सुभाष ने बताया कि 20 तारीख की सुबह की रात को मेरे घर में चोरी हुई थी। चोरों ने मेरे घर में रखे बक्सों को बाहर उठा ले गए। जिसमें 1 सोने की चैन, अंगूठी, लाकेट सहित हजार रुपए चोरी कर लिया। हमने थाने में तहरीर दिया मौके पर पुलिस को सब दिखाया फिर भी अब तक हमारा fir नही लिखा गया और हम थाने का चक्कर काटने पर मजबूर हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।