राम राज इंटर कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय’ का जन्मदिन

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजनेता सामाजिक कार्यकर्ता पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय जी का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जन्मदिन कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय में पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय एवं पंडित राम राज शुक्ला जी की लगी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ की गई.
विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि पंडित मुनीश्वर दत्त जी शिक्षा जगत के मालवीय कहे जाते थे. पूरे जनपद में विभिन्न विद्यालयों की स्थापना करके गरीबों के मसीहा कहलाए पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय जी का जन्म 3 अगस्त 1898 को प्रतापगढ़ जिले की लालगंज तहसील के लक्ष्मणपुर गांव में गजाधर प्रसाद उपाध्याय के घर हुआ था. वह असाधारण रूप से मेधावी छात्र और शिक्षार्थी थे उन्होंने सोमवंशी हायर सेकेंडरी स्कूल पीवी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ से मेॅट्रिक किया और कायस्थ पाठशाला इलाहाबाद से बीए और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कानून की शिक्षा प्राप्त की. जल्द ही उन्होंने इलाहाबाद में मेयर कार्यालय में काम करना शुरू किया. उन्होंने 1933 में अन्नपूर्णा उपाध्याय से शादी की. वह युवा कांग्रेस संसदीय बोर्ड के सचिव और रेलवे सुधार समिति के अध्यक्ष थे. वह भारत की संविधान सभा के सदस्य थे और प्रतापगढ़ के एकमात्र व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय संविधान के मसौदे पर हस्ताक्षर था. वह कानून के जानकार के साथ शिक्षा से बेहद लगाव रखते थे. उनका मानना था कि शिक्षा ही उन्नत का सशक्त साधन है. पूरे जनपद मे शिक्षा की अलख जगाने का संकल्प लेकर हम सबको उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए.
कार्यक्रम में महेंद्र शुक्ला, राजमणि तिवारी, सतीश पांडे, राजेश दुबे ,रमेश तिवारी, राकेश मिश्र, सुरेश मिश्र ,जयप्रकाश मिश्र, देवी प्रसाद तिवारी, सिद्धेश शुक्ला, प्रमोद दुबे, नीलाभ मिश्र, उमापति पाल ,अवलेश, प्रशस्त तिवारी, प्रकाश दत्त मिश्र, वेद प्रकाश उपाध्याय, इंद्र केश सिंह, पंकज तिवारी, साधु राम यादव,जगन्नाथ यादव,प्रफुल्ल रावत ,लालमनि मिश्र ,शेषमणि ,अरुण तिवारी पदमनाभम दुबे, उग्रसेन यादव ,अमित पांडे ,जितेंद्र मिश्र ,कामता प्रसाद पांडे ,उमाकांत तिवारी, विनोद मिश्र ,राजेश्वरी दुबे ,किरण आरती पांडे ,प्रदीप पांडे ,बलवंत सिंह, शिवम धुरिया, आशुतोष आदि लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता अरुण मिश्र ने किया.