15 नवम्बर को ग्रामसभा ‘धूती’ में लगेगा फ्री मेडिकल कैम्प,गाँव में जुटेंगे प्रख्यात चिकित्सक
आँख, ब्लड और सुगर की होगी निःशुल्क जांच : फ़ोन कर बुक कर लें अपना पर्चा
अंकित पाण्डेय/पट्टी
धूती। गाँव के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने व उन्हें सही चिकित्सीय परामर्श देने के लिए ग्रामसभा धूती में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाना निश्चित हुआ है. 15 नवंबर को ग्रामसभा धूती स्थित प्राथमिक विद्यालय में 12:30 बजे से 4 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगेगा शिविर में शहर के बड़े और मशहूर डॉक्टर ग्रामीणों निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श देंगे.
शिविर में डॉ डी. के. सिंह(कंसल्टेंट जनरल फिजीशियन ),डॉ एल.के मिश्र (पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ,स्वरूपरानी हास्पिटल प्रयागराज), डॉ सुनील मिश्र(MBBS,D.DRAMA फिजिशियन एवं चर्म रोग विशेषज्ञ ), डॉ अरविन्द यादव(बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ विष्णु पाण्डेय(M.B.B.S., USA), डॉ रचना(स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ ) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
प्राथमिक विद्यालय 12:30 बजे से 4 बजे तक ग्रामीणों को मिलेगी निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श
शिविर कैम्प का आयोजन माँ गीता पाली क्लीनिक एवं केयर पैथालोजी (प्रतापगढ़), धूती यूथ क्लब और सहज सारथी फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है. धूती यूथ क्लब के संयोजक बार एसोशियसन पट्टी के महामंत्री एडवोकेट मनीष तिवारी’बबलू’ के बताया की गाँव के लोगों की सेवा हेतु इस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक जन पधार कर इस अवसर का लाभ लें .
शिविर के संयोजक सत्यम पाण्डेय ने बताया कि माँ गीता पाली क्लीनिक एवं केयर पैथालोजी के सहयोग से शिविर में जांच की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी जिसमें रक्त की जांच, और सुगर की जांच फ्री की जाएगी इसके साथ ही शिवम् ऑप्टिकल्स ‘चिलबिला’ की तरफ से निःशुल्क नेत्र परीक्षण की भी सुविधा शिविर में मिलेगी.
आज ही लगा लें अपना नम्बर
शिविर के सहयोगी शिवम् पाण्डेय ने बताया कि शिविर में बहुत में भीड़ हो जाती है इसलिए डाक्टरों को असुविधा होने लगती है इसलिए ग्रामीणों से निवदन है कि वे गाँव की आशा के मोबाइल नम्बर(9918833068) अथवा इस नम्बर (9452537575) पर फोन कर पहले से अपना निःशुल्क पंजीकरण करवा लें. इस प्रकार सभी मरीज नम्बर के अनुसार देखे जायेंगे.