चक्का जाम कर रहे अधिवक्ताओं को मनाने पहुंचे अधिकारी, नही बनी बात

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी तहसील से 56 गाँवों के काटे जानें के तुगलकी फरमान को लेकर तहसील के अधिवक्ता आंदोलनरत हैँ. हड़ताल की गूँज आज जिला प्रशासन तक पहुंची तो हड़ताल को समाप्त करने के लिए जिलाधिकारी ने C R O राकेश कुमार गुप्ता को भेजा. जिन्होंने बार काउंसिल के अध्यक्ष राधा रमन मिश्रा,एसडीएम, तहसीलदार और अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल के बीच करीब आधा घंटे तक बैठक हुई. बैठक में क्या बात हुई… देखें वीडिओ..