‘मिशन राइज इंडिया’ का भारत को विश्वगुरु बनाने व् आत्मरक्षा से राष्ट्ररक्षा का गुर सिखाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान
9 नवम्बर को देश की राजधानी दिल्ली में जुटेंगे मीडिया राजतन्त्र व् धर्मतंत्र के धुरंधर
आत्म रक्षा का अर्थ है स्वयं की रक्षा करना ।अपने जीवन की रक्षा के प्रयत्न में व्यक्ति को शारीरिक नुकसान क्षति भी सम्भव होती हैं साथ ही जिससे जीवन का खतरा हो उसके प्राण लिए जा सकते हैं । भारत का संविधान देश के प्रत्येक नागरिक को स्वयं की रक्षा हिफाजत के अधिकार देता हैं। इंडियन पीनल कोड की धारा 96 से 106 तक व्यक्ति के सेल्फ डिफेंस के अधिकार का विस्तृत विवेचन दिया गया हैं ।आज के समय में जहाँ हर समय जीवन खोने का खतरा बना हुआ हैं ऐसे में खासकर बच्चियों तथा महिलाओं को स्व रक्षा की ट्रेनिंग देने की वेशेष आवश्यकता है । हरेक नागरिक आत्मरक्षा के तरीकों के बारे तथा विकट परिस्थति से निपटने की शिक्षा देने की व्यवस्था की महत्ती आवश्यकता हैं जिससे वे अपने जान माल के नुकसान को होने से बचा सके ।
आत्मरक्षा के अधिकार के तहत व्यक्ति अपने प्राणों के बचाव के लिए किसी भी हद तक जा सकता हैं यहाँ तक कि उसे जीवन के खतरे को पैदा करने वाले को समाप्त करने का हक भी हैं । इसका अस्तित्व परिस्थितियों से हैं जहाँ व्यक्ति के जीवन पर अकस्मात खतरा उत्पन्न हो जाए तथा जहाँ से बचने या मदद मांगने के समस्त राह समाप्त हो जाती हैं.वहां आप वार कर अपनी क्षमता का उपयोग कर जीवन की रक्षा कर सकते हैं । प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वो स्वयं की रक्षा के तरीकों को जानकर स्वयं को इतना योग्य बनाए कि विकट हालातों में वह अपने जीवन का बचाव कर पाए । हमारे जीवन की रक्षा का दायित्व हमारे हाथ में हैं अतः प्रत्येक भाई बहिन सबल बने तथा आत्मरक्षा की शिक्षा पाए जिससे निडर व बेखौफ होकर जीवन को जीया जा सके.सभी को अपने जीवन की रक्षा करना महत्वपूर्ण होता है । आत्मरक्षा हमारा कर्तव्य है। खासकर आजकल बढ़ते भ्रष्टाचार तथा लूटमार के समय में खुद को बचाना काफी जरुरी है ।
देश की राजधानी दिल्ली में 9 नवम्बर को भारत को विश्वगुरु बनाने व् आत्मरक्षा से राष्ट्ररक्षा का गुर सिखाने के लिए देश जानी-मानी हस्तियाँ मीडिया राजतन्त्र व् धर्मतंत्र के लोग जुटेंगे। कार्यक्रम के सहयोगी राम महेश मिश्र ने बताया कि इस कर्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतियों को आत्मरक्षा से राष्ट्ररक्षा की ट्रेनिंग देना है देश के किशोरों व युवाओं को शस्त्र और शास्त्र दोनों का प्रशिक्षण दिया जाना बहुत आवश्यक है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह मुख्य वक्ता के रूप में सुदर्शन नेशनल न्यूज़ चैनल के प्रमुख सुरेश चव्हान्के व् अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा विजय सोनकर शास्त्री करेंगे । कार्यक्रम के आयोजक स्वामी धनेश्वर गिरी जी महराज हैं । स्वामी जी ने सिद्ध महाबली योग अखाड़ा का गठन किया है। अखाड़े के इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न प्रांतों से कई युवा स्त्री और पुरुष खिलाड़ी भी पहुंच रहे हैं, जो अपने-अपने क्षेत्र के बड़े प्रतिभावान युवा हैं। गोल्ड मेडलिस्ट ये कोच व रेफरी आदि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है। वे कार्यक्रम में अपनी कला/प्रतिभा का प्रदर्शन भी करेंगे।