संकरा गांव दो सगे भाइयों की सडक दुर्घटना में मौत
घर से करीब रात 9.30 बजे कंधई थाना इलाके के मंदाह गांव में नौटंकी देखने के लिए निकले थे
नशे में धुत और नौटंकी देखने की लालसा में दो सगे भाई काल के गाल में समा गए।
नशे में धुत तेज रफ्तार बाइक को प्रीतम सराय(रामचंद्रपुर)कोनी नहर पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली में पीछे ले जा घुसे।
इस हादसे में मौके पर ही दोनों की हुई दर्दनाक मौत।
घर से करीब रात 9.30 बजे कंधई थाना इलाके के मंदाह गांव में नौटंकी देखने के लिए निकले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक युवकों का नाम संजय कुमार और अजय कुमार है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे कंधई एसओ त्रिलोकीनाथ पाण्डेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा।
दोनो मृतक युवक संकरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
मामला कंधई थाना के प्रीतम सराय (रामचंद्रपुर) गांव का है।