गांव के रास्ते में कीचड़ ही कीचड़, बरसात में पैदल चलना भी दूभर

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे बख्शी पांडे माजरा भावलपुर गांव के ग्रामीणों ने गांव के मुख्य रास्ते के सुदृढ़ीकरण की मांग उठाई है। बरसात के दिनों में रास्ता कीचड़ में तब्दील हो चुका है, जिससे ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो गया है।गांव के दर्जनों लोग अशोक कुमार तिवारी, करमचंद गुप्ता, बब्बन तिवारी, सुमित, मुरली, अनिल, राजकुमार, अमृतलाल, राम मोहन और बसंत लाल ने एकत्र होकर ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि “कई महीनों से रास्ते पर मिट्टी डालकर खड़ंजा या इंटरलॉकिंग कराने की मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज हालत यह है कि बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को रास्ता पार करना भी भारी पड़ रहा है।”ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही रास्ते का सुदृढ़ीकरण नहीं कराया गया, तो वे ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button