पट्टी की खुशहाली के लिए ‘मोती सिंह’ ने किया रुद्राभिषेक

सूबे के दिग्गज नेता राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह का पट्टी से है विशेष लगाव

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस बार पट्टी में एक नयी परम्परा शुरू की है. पट्टी नगर के मंदिरों में रुद्रभिषेक कर के पट्टी के सांस्क्रतिक पुनरोत्थान के लिए सामूहिक प्रयास से भगवान् शिव के पूजन और आराधना का कार्य किया जा रहा है. बुद्धवार से शुरू हुए रुद्राभिषेक कार्यक्रम के दूसरे दिन पट्टी के प्रसिद्द हनुमान मंदिर में सूबे के दिग्गज नेता राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह ने देवाधिदेव महादेव का अभिषेक किया.देखें वीडियो .

Related Articles

Back to top button