पूरे बाबू गांव के दिव्यांश से पैसा छीनना पड़ा भारी, भीड़ ने दबोच कर पुलिस को सौंपा

पैसा छीनकर भाग रहे थे बोलेरो सवार बदमाश

अंकित पाण्डेय/संवादाता 
पट्टी। बैंक में पैसे निकालने आए ग्राहक से पैसा छीन कर भाग रहे बदमाशों को शोर मचाने पर बाजार वासियों ने पकड़ लिया उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया । पीड़ित ग्राहक ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दिया है ।
पट्टी तहसील क्षेत्र के पूरे बाबू गांव के दिव्यांश पांडे पुत्र राकेश पांडे शुक्रवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे भारतीय स्टेट बैंक शाखा पट्टी से 5000 रुपये निकालकर बैंक से निकला पहले से रेकी कर रहे तीन बदमाश दिव्यांश का पैसा छीनकर भागने लगे । इस पर उसने शोर मचाया तो कई बाजार वासी दौड़कर बदमाशों को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए बदमाश में पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम शोएब पुत्र मोहम्मद अख्तर बलीपुर भगवा चुंगी कोतवाली नगर प्रतापगढ़, जयप्रकाश यादव पुत्र रामसुख यादव कोखा शुकुलपुर थाना सांगीपुर,राजकुमार मिश्रा पुत्र भेरूनाथ मिश्रा  थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ बताया पुलिस तीनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button