निशुल्क विधिक सहायता एवं वैवाहिक विवाद समाधान हेतु पट्टी तहसील में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पट्टी तहसील सभागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन जनपद न्यायाधीश श्री अब्दुल शाहिद (अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) के मार्गदर्शन एवं  सुमित पवार (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज) के निर्देशन में संपन्न हुआ।शिविर में निशुल्क विधिक सहायता, वैवाहिक विवादों का समाधान एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसीलदार पट्टी एवं सचिव तहसील विधिक सेवा समिति श्वेताभ सिंह ने कहा कि कमजोर और वंचित वर्गों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान किया गया है, जिसे लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्री-लिटिगेशन स्तर पर मामलों का समाधान दोनों पक्षों के लिए लाभकारी होता है।

पीएलवी राम प्रकाश पाण्डेय (संचालक, लीगल एड क्लीनिक, तहसील पट्टी) ने बताया कि वैवाहिक विवादों के समाधान हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आपसी सुलह के माध्यम से निस्तारण संभव है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मामलों का स्थायी समाधान किया जा सकता है।पैनल अधिवक्ता इन्द्र प्रसाद ने निशुल्क विधिक सहायता की पात्रता के विषय में जानकारी दी। वहीं पीएलवी विशाल त्रिपाठी (संचालक, लीगल एड क्लीनिक बाबा बेलखरनाथ) ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और शिक्षा का अधिकार कानून की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में समाजसेवी एवं पत्रकार अविनाश पाण्डेय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवाएँ कमजोर वर्गों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राम वर्मा, शिवा कान्त पाण्डेय, उमेश तिवारी, आशीष तिवारी, राकेश तिवारी, वरुण कुमार पाण्डेय, अनुज मिश्रा, लोकेश कुमार सिंह, विजय बरनवाल, अखंड प्रताप एवं राजेश कुमार यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button