सेंट जेवियर्स स्कूल में हुआ पत्रकारों का सम्मान, प्रबंधक सुनील सिंह ने अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

गाँव लहरिया के वरिस्ठ पत्रकार मानवेन्द्र प्रताप सिंह 'माना' ने इस अवसर पर कहा की वे पत्रकारिता की गरिमा को बनाये रखेंगे व् ग्रामीण भारत की बुलंद आवाज़ 'गाँव लहरिया'  न्यूज के माध्यम से समाज को सहयोग करते रहेंगे

पट्टी। शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल में पत्रकारों के सम्मान हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पत्रकारों को सम्मानित करते हुए प्रबंधक सुनील सिंह ने कहा की पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ होते हैं समाज को जागृत रखने में इनका बहुत बड़ा योगदान है । पत्रकारों का सम्मान वे सदैव करते आये है और आगे भी करते रहेगे। गाँव लहरिया के वरिस्ठ पत्रकार मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘माना’ ने इस अवसर पर कहा की वे पत्रकारिता की गरिमा को बनाये रखेंगे व् ग्रामीण भारत की बुलंद आवाज़ ‘गाँव लहरिया’ न्यूज के माध्यम से समाज को सहयोग करते रहेंगे । सम्मानित होने वाले पत्रकारों में वरिस्ठ पत्रकार रंजन त्रिपाठी, राकेश तिवारी, बालेन्दु भूषण, परशुराम।ओझा,अंकित पांडेय,निर्मल श्रीवास्तव, शिवाकांत पाण्डेय, बिंदु वर्मा, हैं । इस अवसर पर प्रिंसिपल संतोष जैकब , सतीश श्रीवास्तव समेत विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।

Related Articles

Back to top button