टाउन एरिया में अब नहीं बनेगी ‘इंटरलॉकिंग’ रोड,सरकार ने लगायी रोक

निर्माण में हो रही धांधली की शिकायतों पर शासन ने लिया बड़ा निर्णय

गाँव लहरिया न्यूज/डेस्क 

टाउन एरिया में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण पर सरकार ने रोक लगा दी हैअब सिर्फ सीसी रोड व पक्की सड़क का निर्माण कार्य ही  टाउन एरियाको कराना होगा। जिससेशहर की गलियां व मुख्य मार्ग टिकाऊ बनने से नगर वासियों को राहत मिलेगीआपको बता दें कि इसके पहले जिला पंचायत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़कों के निर्माण पर रोक लग चुकी है। जिले में एक नगर पालिका व 18 टाउन एरिया हैं। अभी तक नगर पालिका व नगर पंचायतों में जितने भी पक्के कार्य हुए, उनमें सर्वाधिक इंटरलॉकिंग कार्य कराए गए हैं। इंटरलॉकिंग कार्य में गुणवत्ता की कमी होने की वजह से इसकी शिकायत आम हो गई थी। कई जनप्रतिनिधि व उनके के करीबियों ने अपने परिजनों के नाम से प्रेवर ब्रिक प्लांट भी लगा रखे हैं। गुणवत्ता विहीन प्रेवर ब्रिक वाले ईट के कारण इंटरलॉकिंग सड़क एक वर्ष के भीतर ही खराब हो जाती है। जिसके चलते इनका फिर से मरम्मत या निर्माण कराया जाता है। इससे शासन से मिलने वाला अधिकतर बजट इंटरलॉकिंग पर खर्च हो जाता है। नगर निकायों में इंटरलॉकिंग कार्य कराने के लिए जनप्रतिनिधि काफी मशक्कत भी करते हैं।
शिकायतें बढ़ने के बाद नगर निकायों में इस खेल पर तो शिकंजा कस दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button