मूत्रालय बंद, लोगों को हो रही असुविधा
पट्टी के ऐतिहासिक दशहरा मेला के 2 दिन पूर्व से ही बंद किया गया सार्वजनिक शौचालय
अंकित पाण्डेय/संवादाता
पट्टी। 20 नवंबर से शुरू हो रहा पट्टी का ऐतिहासिक दशहरा मेला वहीं पट्टी मेला ग्राउंड से चंद कदमों की दूरी पर नगर पंचायत द्वारा सार्वजनिक शौचालय बनवाया गया है लेकिन बाहर बने मूत्रालय पर पन्नी डालकर उसे ढक दिया गया है जिससे बाजार आने वाले लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है और लोग खुले में नित्य क्रिया करने को मजबूर हो रहे हैं जहां पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेले को लेकर अतिरिक्त शौचालय की व्यवस्था कराई जाती है और तरह तरह के इंतजाम किए जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत द्वारा बनाया गया सार्वजनिक शौचालय बंद कर दिया गया है जिम्मेदार इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।