जाम से कराहती पट्टी… चौक पर अवैध टेम्पो स्टैंड बना मुसीबत

..ले देकर चल रही है कामचलाऊ व्यवस्था

अभिषेक शुक्ल/रिपोर्टर

पट्टी। पट्टी चौक पर लगने वाला जाम अब मुसीबत बन गया है। अव्यवस्थित ट्रैफिक के चलते पट्टी चौक पर अक्सर जाम लगा रहता है। पट्टी चौक से होकर पट्टी सरकारी अस्पताल का रास्ता जाता है । लेकिन जाम की वजह से कभी कभी एम्बुलेंस को भी भीड़ में फस कर लंबा इंतजार करना पड़ता है। कहने को तो चौराहों पर पी आर डी के जवान ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए तैनात रहते हैं लेकिन वे भी जाम लगने से नही रोक पाते।

अवैध टेम्पो स्टैंड है जाम का कारण

चौक पर अक्सर सवारी बैठाने के चक्कर में बेतरतीब वाहन खड़े कर टेम्पो चालक राहगीरों की मुसीबत बढ़ा देते हैं जिससे जाम जैसी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

पुलिस नही करती कठोर कार्यवाही

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नही करती इसलिए टेम्पो चालक मनबढ़ हो गए हैं और जहां तहां अवैध स्टैंड बनाकर सवारी बैठाते हैं। जिससे आये दिन जाम लगता रहता है। हर दिन जाम लगता है कभी कभी तो दिन में तीन चार बार जाम की स्तिथि बन जाती है।

Related Articles

Back to top button