वासी गांव निवासी हीरा सिंह सड़क दुर्घटना गंभीर रूप से घायल :अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

सुरेन्द्र पाण्डेय
रानीगंज तहसील, वासी गांव निवासी हीरा सिंह पुत्र उदयपाल सिंह को उड़ाईयडीह बाजार के समीप अज्ञात वाहन ने जोरदार मारी टक्कर जिससे वह घटना स्थल पर ही गिर पड़े गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने दौड़कर उनको उठाया। उसी समय पीछे से आ रहे उनके हि गांव के आकाश सिंह एवं राहुल पाठक ने जब पहचाना तो आनन-फानन में उनको सीएससी पट्टी लाया तथा प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रिफर कर दिया । मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने नाजुक हालत देखकर देखकर स्वरूप रानी प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।