सेंट जेवियर्स स्कूल में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता कल से
सुबह 9 बजे से शुरू होगी प्रतियोगिता
मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘माना’
पट्टी
नगर के ढकवा मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल का चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को सुबह 9 बजे से शुरू होगा। इस संबंध में प्रबंधक सुनील सिंह एवं प्रिंसिपल संतोष जैकब और सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र छात्राएं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसका रंगारंग शुभारंभ सुबह होगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्कूल के बच्चों में खेल को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।