गृहस्थी ख़ाक होने की सूचना पाकर पहुंचे पूर्व मंत्री, दिया मदद का भरोसा
बीबीपुर में बीती रात लगी थी आग

गाँव लहरिया न्यूज/उत्तम सिंह ‘बबलू’
पट्टी /बीती रात नगर के बीबीपुर के अजीत सिंह के मकान में आग लग गई थी. आग लगने से उनकी गृहस्थी जल कर ख़ाक हो गई. गाँव लहरिया ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अजीत सिंह की माली हालत काफ़ी खराब है ऐसे में आज दोपहर सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह पीड़ित के घर पहुंचे और मदद का भरोसा दिया. इस अवसर पर प्रमुख सुशील सिंह चेयरमैन अशोक जायसवाल, जिलायोजना समिति के सदस्य रामचरित्र वर्मा, सजीवन सोनी,रणविजय सिंह बॉस, पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह,करुण सिंह, पट्टी संजीव सिंह पेशकार, सभासद अतुल सिंह समेत बहुत सारे लोग उपस्थिति रहे.