रामकोला की ज्योति यादव की सफलता पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दी बधाई

सपा उपाध्यक्ष पप्पू यादव (जीतलाल) की बिटिया ज्योति ने क्वालीफाई किया ‘नेट’  

 

कमल नयन पाण्डेय/पट्टी  

ज्योति यादव

बिटिया पढेगी और आगे बढ़ेगी भी बस उसे मौका मिलना चाहिए . मौका दिया पिता जीतलाल यादव ने और बिटिया ज्योति यादव ने नेट क्वालीफाई कर पिता  के साथ-साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन कर दिया.

गाँव लहरिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने बताया की बेटी की सफलता से पूरे परिवार और समाज में ख़ुशी व्याप्त है. बधाई देने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव ने विशेष रूप से फोन कर बिटिया की सफलता पर बधाई और आशीर्वाद दिया.

इसके आलावा विधायक राम सिंह पटेल, सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव, सीओ रवि सिंह, श्रीनिवास यादव, विजय यादव, रमाशंकर यादव, जगदीश मौर्या, इरशाद सिद्दीकी, कुंवर शांतनु सिंह, विधानसभा पट्टी के सपा अध्यक्ष राम बचन यादव समेत अन्य लोगों ने बधाई दी . ज्योति की माँ लालती यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) लोगों को मिठाई खिलाकर ख़ुशी ज़ाहिर की.

Related Articles

Back to top button