फॉलोअप : ‘ सैफाबाद’ में हुई चोरी की वारदात में आया नया मोड़
संदिग्ध लग रही है वारदात
गाँव लहरिया न्यूज़/सैफाबाद
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के क्षेत्र के सैफाबाद निवासी मंगलेश सोनी सुत राजकुमार सोनी संयुक्त रूप से ज्वेलर्स व बर्तन की दुकान चलाते है। बीती रात चोर दुकान का ताला तोड़कर उनके लाखो के जेवर उठा ले गए।
गाँव लहरिया ने प्रमुखता से चलाई थी ख़बर
सैफाबाद बाज़ार में हुए चोरी की पड़ताल के दौरान गाँव लहरिया के पत्रकार ने जब चौकी इंचार्ज से इस सम्बन्ध में बात किया तो उन्होंने बताया की चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस फ़ोर्स सक्रिय हो गई और मामले की पड़ताल में जुट गई फिलहाल पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है लेकिन चोरी का मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होता है। पूर्व में हुई चोरियों के बारे में जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी सुनील कुमार राय ने बताया की उनमे लगभग सभी में खुलासे हो गए थे।