बीबीपुर में आग ने मचाया तांडव, गृहस्थी ख़ाक

गाँव लहरिया न्यूज /पट्टी
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में बीती रात आग ने तांडव मचा दिया. पट्टी ख़ास के रहने वाले अजीत सिंह पुत्र पृथ्वी पाल सिंह के घर में देर रात आग लग गई जिसकी वजह से गृहस्थी ख़ाक हो गई.
प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक रात लगभग 1बजे घर में भीषण आग लग गई. इस दौरान घर में सिर्फ अजीत का पुत्र अंश ही मौजूद था. गहरी नींद में सो रहे अंश की एकाएक नींद खुली तो घर में धुवाँ भर चुका था. हल्ला गुहार मचाने पर पास पड़ोस के लोग इकठ्ठा हुए और दमकल को फोन किया. काफी मशक़्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.

112 नंबर ने नही की कोई मदद आये और चले गए, गाडी पर बैठे बैठे ही डायरी मेंटेन कर चलते बने

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है की आग लगने पर मदद के लिए जब 112 नंबर डायल किया गया तो मौके पर 30 मिनट की देर से पहुंची जबकी पट्टी कोतवाली से महज 500मीटर दूर हाईवे पर ही यह घटना हुई थी और तो और पहुंचने के बाद भी 112 नंबर वालों ने किसी भी प्रकार की कोई मदद नही की और ना ही सहयोग किया पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाने की कोसिस की जाती रही. दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

हो सकती थी बड़ी दुर्घटना, गृहस्थी हुई ख़ाक

घर के किचन में लगी आग की जद में पूरी गृहस्थी खाक हो गई. दुर्घटना और भी बड़ी हो सकती थी लेकिन पड़ोस के अरविन्द कुमार सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए जलती आग में घुस कर किचन में रखे सिलेंडर को निकाल लिया जिससे बड़ी घटना टल गई.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कालोनी पाकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे अजीत सिंह के ऊपर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है.

Related Articles

Back to top button