मेला ग्राउंड के पंडाल में लगी आग, मची अफरा-तफरी
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी के मेला ग्राउंड में दुर्गा माता के पंडाल में सुबह करीब 10:30 बजे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हुई जिसकी वजह से आग लग गई. देखते ही देखते पंडाल धू – धू कर जलने लगा. पंडाल से धुंवा उठता देख पास के लोग दौड़कर पंडाल में पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. काफी मशक्कत के बाद भीषण आग को काबू किया जा सका. पंडाल में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया. इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है.