श्रीकृष्ण का हुआ जन्म खुशी से झूम उठे भक्त
धर्म संघ काशी से पधारे कथावाचक आचार्य श्री रूदरेन्द्र दत्त पांडेय जी सुना रहे हैं संगीतमय कथा
अंकित पाण्डेय/रिपोर्टर
धूती में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन। कृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग हुआ । धर्म संघ काशी से पधारे कथावाचक आचार्य श्री रूदरेन्द्र दत्त पांडेय जी संगीतमई कथा को सुनने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं। कथा के आयोजक पंडित अभिषेक तिवारी उर्फ पंडा ने गाँव लहरिया से बात चीत में बताया कि आज कृष्ण जन्मोत्सव के कथा सुनने के लिए भारी संख्या में भक्त आये। कथा के दौरान विभिन्न झाकियां निकली जिसमें वासुदेव कृष्ण की झांकी ने सबका मन मोह लिया।