शिकायत के बावजूद सो रहे हैं विभाग के कर्मचारी,अंधेरे में रह रहे हैं ग्रामीण

बिजली विभाग को अंधेरगर्दी

नरहरपुर/कोहंडौर

नरहरपुर ग्रामसभा के उसरा पुरवा में पिछले 15–20 दिनों से विद्युत आपूर्ति खेल मात्र बना हुआ। गांव का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था,काफी प्रयासों के बाद विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर लगाया जो एक दिन भी नही चल सका और ट्रांसफार्मर पुनः खराब हो गया। तदोपरांत शिकायत करने के बावजूद अभी तक ट्रांसफार्मर नही बदला जा सका है,जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्हाट्सएप और ट्विटर के माध्यम से शिकायत करने बाद शिकायत का निस्तारण हो गया है ऐसा बताया जा रहा है।जबकि हकीकत कुछ और है।समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई। अभी तक विभाग का कोई कर्मचारी या लाइनमैन सुध लेने नही आया। जेई साहब से बात करने पर उन्होंने कहा कि हमे जानकारी ही नहीं है लाइनमैन से बात करके पता करता हूं। विद्युत विभाग और उसके कर्मचारी सरकार के दावों और सेवाभाव के हवा निकाल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button