सी.ओ. दिलीप सिंह की चेतावनी …… मेले में बदमाशी की तो खैर नहीं

पट्टी मेले में हुडदंग कर रहे बदमास हो जाएँ सावधान

वरुण पाण्डेय’बंटी’/ संवादाता

पट्टी। पट्टी मेले के आठवें दिन भी भीड़ जारी है ..ऐसे में मेला में व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है । मेले में आंगतुकों के लिये भारी पुलिस बल तैनात है बावजूद इसके मेले में कुछ न कुछ घटनाएँ होती रहती हैं । आज मेले की व्यवस्था उनके साथ में को जांचने के लिए स्वयं सी ओ पट्टी दिलीप सिंह मैदान में उतरे उनके साथ एसआई गुलाब सिंह, पट्टी कोतवाली एसआई विजय सिंह ने पट्टी मेले में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मेले के आसपास खड़ी गाड़ियों की तलाशी ली गई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई । सी ओ दिलीप सिंह ने बदमाशों को चेतावनी देते हुए सावधान किया कि मेले में बदमाशी करने वालों की खैर नहीं ।

Related Articles

Back to top button