पट्टी में लगा केंजेन वाटर प्लांट, चेयरमैन खेदन लाल जायसवाल ने किया उद्घाटन
उडैयाडीह मोड़ पर लगा है वाटर प्लांट । कहते हैं कि जापानी तकनीक से पीएंगे केंजेन पानी तो रहेंगे जवान
निज संवादाता/ गाँव लहरिया
उडैयाडीह मोड़ पर जापान द्वारा निर्मित केंजेन वाटर प्लांट धनंजय सिंह की आरा मशीन वाले रोड पर मत्स्येंद्र वर्मा ग्राम विकास अधिकारी के यहां यह लगा है। प्लांट का उद्घाटन चेयरमैन खेदन लाल जायसवाल व पूर्व चेयरमैन चारित्र वर्मा ने किया कहते हैं कि जापानी तकनीक से पीएंगे केंजेन पानी तो रहेंगे जवान।
क्या हैं केंजेन वाटर
ये एक ऐसी मशीन हैं जो वाटर को फिल्टर करने का काम करती हैं और उस पानी को केंजेन वाटर कहा जाता हैं। केंजेन एक जापानी शब्द हैं जिसका मतलब अपने पुराने रूप से वापस आना है। इस मशीन से प्राप्त पानी में एंटी ओक्सिडेंट, एल्कलाइन और माइक्रो क्लस्टर्स का गुण होता है। डॉ गरिमा के अनुसार इन्ही तीन चीजों के कारण ही ये पानी शरीर को स्वस्थ रखने व उम्र को बढ़ाने का काम करता है।
केंजेन वाटर मशीन से निकलता है प्रति मिनट 6 लीटर शुद्ध पानी
मुख्य रूप से यह मशीन चार अलग-अलग रेंज में। हर मशीन की अपनी अलग क्षमता है। इनमे कोई मशीन 6 लीटर पानी प्रति मिनट और कोई मशीन 3 लीटर प्रति मिनट पानी फिल्टर करती हैं। मशीन में लगा प्लेटिनम का प्लेट ही मुख्य पार्ट होता है। जो पानी को फिल्टर कर देता है।
जवान भी दिखते हैं
वाटर प्लांट के मालिकों का मानना हा कि मनुष्य का शरीर अपने नियमित दिनचर्या के अनुसार भोजन से ओआरपी (ऑक्सीडेशन रिडक्शन पोटेंशियल) ग्रहण करता है। ये ओआरपी हमें शरीर में जल्दी से नए टिश्यू का निर्माण करती है। आसान शब्दों में कहा जाए तो यह मनुष्य की बूढ़ा होने की प्रक्रिया को धीरे करती है। सामान्य भोजन और जूस में -100 ओआरपी होते हैं। परन्तु केंजेन वाटर में – 400 ओआरपी होते हैं।