मेला के बहाने सियासी हनक दिखाने और वोटरों को रिझाने में जुटे प्रत्याशी
नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर इस बार मेले में काफी सक्रिय दिख रहे हैं प्रत्याशी
मानवेन्द्र प्रताप सिंह/गाँव लहरिया
पट्टी। नगर पंचायत चुनावों की घोषणा होने में महज कुछ दिन शेष हैं ऐसे में उम्मीदवार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं । पट्टी में तीन दिवसीय मेला आरम्भ हो चुका है साथ ही चुनावी समर का भी आगाज़ हो चुका है । ऐसे में मतदातों के बीच अपना प्रभाव दिखाने के लिए प्रत्यासी कोई कसर नहीं छोड़ रहे ।
अशोक जायसवाल ने शोभा यात्रा को जलपान कराकर की सेवा ।
पूर्व मंत्री मोती से के करीब दिखे पूर्व नगर अध्यक्ष जुग्गीलाल , बुदुल सिंह , आशीष खंडेलवाल ।
वर्तमान चैयरमैन खेदन लाल जायसवाल ने जायसवाल पेट्रोल पम्प पर जलपान कराकर झांकी का किया स्वागत । राम चरित्र वर्मा ने भी राहगीरों का किया स्वागत ।