बेल्हा न.पा.चुनाव में ब्राह्मण कार्ड खेल सकती है बसपा ,भाजपा सपा में टिकट के लिए रस्साकसी
आरक्षण सूची जारी होने के पहले जिले में चढ़ रहा सियासी पारा
अंकित पाण्डेय/प्रतापगढ़
जैसे-जैसे निकाय चुनाव की तिथि नज़दीक आती जा रही है उमीदवारों में बेचैनी बढती जा रही है . सुनने में आ रहा है इस बार नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बसपा ब्राह्मण कार्ड खेलने की तैयारी कर रही है . भाजपा से अधिक सपा और बसपा में दावेदारी की रार मची हुई है. टिकट के लिए भाजपा, सपा और बसपा दफ्तरों की परिक्रमा कर रहे है प्रत्याशी. सपा मे भी दर्जन भर से अधिक दावेदार हो गए हैं . सूत्र बताते हैं कि बसपा जिलाध्यक्ष सुशील गौतम की अगुवाई में बसपा सुप्रीमो मायावती से मिले दो दर्जन से अधिक दावेदार मिल चुके हैं . उधर नगरपालिका अध्यक्ष के लिए अपना दल एस से विजय सिंह ने भी अपनी दावेदारी ठोकी है. भाजपा से हरि प्रताप सिंह समेत आधा दर्जन से अधिक हैं प्रबल दावेदारपहले से ही अपने अपने जुगाड़ लेकर टिकट की मांग करते हुए डटे हुए हैं . सपा में नगर पालिका अध्यक्ष पद के आधा दर्जन से अधिक प्रबल दावेदार मैदान में आ गए हैं . सबकी निगाह अब आरक्षण सूची पर टिकी हुई है. सूत्रों के अनुसार आरक्षण सूची जारी होने के बाद ही प्रत्याशियों की दावेदारी फाइनल होगी ।