सेंट जेवियर्स खेल महोत्सव के तीसरे दिन भी लगातार ‘ब्लू टीम’ पहले रेड दुसरे पायदान पर
यलो टीम के डांस ने सबका मनमोहा
आशीष तिवारी / रिपोर्टर
पट्टी। सेंट जेवियर्स स्कूल में चल रहे खेल महोत्सव के तीसरे दिन रोमांचक खेल मुकाबलों में ब्लू टीम अपना पहला स्थान बरकरार रखे हुए है। खेल महोत्सव के तीसरे दिन खेल की शुरुवात सेलेस्टा मैंम के निर्देशन में यलो टीम के धमाकेदार डांस प्रोग्राम से हुई । खेलों में आज कबड्डी से खेल की शुरुवात हुई ।
आज के दिन हुए खेलों का मुख्य आकर्षण कबड्डी,बैडमिन्टन और खो-खो था ।
कबड्डी की प्रतियोगिता ब्वायज में ग्रीन टीम तो गर्ल्स में रेड टीम विजयी हुई ।
बैडमिन्टन प्रतियोगिता ब्वायज में ग्रीन तो गर्ल्स में ब्लू टीम ने बाजी मारी ।
खो-खो की प्रतियोगिता सिर्फ ब्वायज में हुई थी जिसमें ब्लू टीम विजयी रही।
तीसरे दिन हुए खेल महोत्सव की अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक सुनील सिंह और नीतू सिंह ने किया । इस अवसर प्रिंसिपल संतोष जैकब सतीश श्रीवास्तव खेलों का संचालन व् प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाते नज़र आये ।
आज हुए खेलों के निर्णायक मंडल में फिजिकल टीचर तेज प्रताप सिंह, योगेश शर्मा, रानी दुबे अभिषेक त्रिपाठी, सतीश के आर, रंजन शर्मा, अनन्या त्रिपाठी, प्रीती उमर्वैश्य, विजी एवं स्मिता,श्रीनाथ शामिल रहे ।