चोरों के निशाने पर बेलखरनाथ धाम ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह, कार्यालय में तीसरी बार हुई चोरी

प्रशासन को पत्र लिख कर की सुरक्षा की मांग

बेलखरनाथ ब्लाक मुख्यालय पर चोरों की नजर,चार बार हो चुकी चोरी की घटना,हुआ भारी नुकसान

 

अंकित पाण्डेय/रिपोर्टर,गाँव लहरिया 
प्रतापगढ़।बेलखरनाथ ब्लाक मुख्यालय पर चोरी की घटनाएं आम हो चुकी हैं। इस साल 9 अगस्त व 13 नवंबर को ब्लाक प्रमुख कक्ष में दो बार व ब्लाक के अन्य कमरों में अन्य अवसरों पर दो बार हुई चोरी की घटनाओं ने ब्लाक प्रमुख व ब्लाक के कर्मचारियों की चिंता बढ़ा दी है।इस बारे में ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह ने डीएम प्रतापगढ़ को पत्र लिखते हुए घटना के बाबत जानकारी देने के साथ ही ब्लाक मुख्यालय की सुरक्षा के लिए पुलिस/पीआरडी जवानों की परमानेंट तैनाती की मांग की है। गौरतलब है कि 9 अगस्त व 13 नवंबर को चोरों ने ब्लाक प्रमुख के कक्ष व ब्लाक के अन्य कमरों का ताला तोड़कर इन्वर्टर, टीवी समेत अन्य जरूरी कागजात को चुरा लिया था। वहीं चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने से भी ब्लाक व आसपास के क्षेत्रों के लोगों की चिंता बढ़ी हुई है। फिलहाल कंधई पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम रही है।

Related Articles

Back to top button