अटल जी गाँव गरीब और किसानों की बात करते थे उनके दिखाए राह पर चलना हम सबकी जिम्मेदारी : सनी जायसवाल

अटल जी के लिए देश था सर्वोपरि :खेदन लाल जायसवाल

गाँव लहरिया न्यूज

पट्टी । प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में वार्ड नम्बर 1 मे  नगर पंचायत अध्यक्ष श्री खेदन लाल जायसवाल के संयोजन में भारी भीड़ जुटी। कर्यक्रम को लोग खड़े होकर सुनते नज़र आये । रविवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया जिसमे अटल जी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद उन्हें याद करते हुए चेयरमैंन खेदन लाल जायसवाल ने कहा अटल जी ने राजनीती में सब को साथ लेकर चलने की राह दिखाई उनके लिए देश सर्वोपरि था । युवा भाजपा नेता सनी जायसवाल ने कहा अटल जी गाँव गरीब और किसानों की बात करते थे उन्होंने उनके लिए कई योजनायें चलायी वे सच्चे मार्गदर्शक थे। हम युवाओं को को उनके जीवन और कृत्यों से सीखना चाहिए ।

कार्यक्रम में  अखिलेश जायसवाल, हाजी सहीद , सफिक , श्याम लाल जायसवल, विनोद उमेर्वैश्य, झुन्नू मोदनवाल, विजय सोनी , विश्वनाथ नेता , शेरु जायसवाल , रईस सहित तमाम लोग लोग मौजूद रहे ।

 

Related Articles

Back to top button