योगी कैबिनेट का एक और ज़बर फैसला, बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक ही  महानिदेशक होंगे

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में माध्यमिक व बेसिक शिक्षा को एक छतरी के नीचे लाने के संबंध में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया

 

अंकित राजपूत ।

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में माध्यमिक व बेसिक शिक्षा को एक छतरी के नीचे लाने के संबंध में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। अब बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक महानिदेशक होंगे। उत्तर प्रदेश कैबिनेट में शिक्षा विभाग को लेकर बड़े प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

प्रदेश में अब बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग महानिदेशक शिक्षा के अधीन होंगे। अभी तक इन दोनों विभाग के अलग-अलग निदेशक होते हैं। प्रदेश में अभी तक सरिता तिवारी माध्यमिक शिक्षा विभाग की कार्यवाहक निदेशक हैं, जबकि बेसिक शिक्षा विभाग में भी कार्यवाहक निदेशक शुभा सिंह हैं।

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अब बेसिक और माध्यमिक दोनों शिक्षा विभागों का एक ही महानिदेशक होगा। इसके अलावा कई अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने प्रदेश के शिक्षा विभाग को लेकर बड़े फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है। शिक्षा विभाग का सर्वेसर्वा अब महानिदेशक शिक्षा ही होगा। इस पद पर योगी पसंदीदा आइएएस अफसर विजय किरण आनंद  तैनात है।

माध्यमिक तथा बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक पद पर विभागीय अधिकारी प्रोन्नत होकर विभाग के मुखिया बनते हैं। अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा के साथ ही अब माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन निदेशालय भी महानिदेशक स्कूल शिक्षा के अधीन होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश में शीरा नीति को भी मंजूरी दी है।

कैबिनेट ने डीजी स्कूल शिक्षा के पद के कार्य एवं दायित्व में माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन सभी निदेशालयों को समाहित करते हुए उन्हें विभिन्न कार्य एवं दायित्व प्रदान किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। कैबिनेट ने इस संबंध में भविष्य में किसी प्रकार के तकनीकी संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत करने का फैसला भी किया।

 

Related Articles

Back to top button