लालगंज: सपेरे की पकड में आ ही गया जिवधारी नाग नागिन का जोड़ा
दो दिन पहले लालगंज थाना क्षेत्र के धधुआ गाजन गांव में दो सगे भाइयों की डस कर ली थी जान

गाँव लहरिया न्यूज/ डेस्क
लालगंज थाना क्षेत्र के धधुआ गाजन गांव में सगे भाइयों को डस कर मौत के मुंह में पहुंचाने वाले नाग नागिन के जोड़े को पकड लिया गया गया है। यह दोनों नाग नागिन बताए जा रहे हैं। सपेरे के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद सांप के जोड़े को पकड़ा गया। इसे देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। सपेरा बुधवार से ही सांपों की खोजबीन में लगा था, लेकिन वह हाथ नहीं लग रहे थे। बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे नाग-नागिन के जोड़े को पकड़ लिया गया। आपको बता दें कि खतरनाक सांप ने सगे भाइयों को काटने के बाद पिताको भी डसने कि कोसिस कि थी लेकिन वह बच गया था।