जल ही जीवन है, बचाने का लिया संकल्प,ग्रामीणों और बच्चों ने ली जल संरक्षण की शपथ

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
“पानी है तो कल है”— इसी संदेश को लेकर लघु सिंचाई विभाग द्वारा जल संरक्षण अभियान के तहत ग्राम अम्मरपुर में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को शपथ दिलाई गई।संग्रामपुर ब्लॉक पर तैनात लघु सिंचाई विभाग के सहायक अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि 16 जुलाई से क्षेत्र में साप्ताहिक जल संरक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को जल के दुरुपयोग को रोकने और पानी बचाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।ग्राम सभा जोगा अम्मरपुर में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामीणों और बच्चों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर गांव के सुरेंद्र पटेल, धीरेंद्र वर्मा, रानी देवी, सुमित पटेल, सत्यम वर्मा, राकेश करी, वंदना वर्मा और ओमप्रकाश वर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।अजीत कुमार ने कहा कि “पानी बचाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए हमें जल का समझदारी से उपयोग करना होगा।”