शिव भक्ति में डूबे कांवड़िए, गंगा जल लेकर करेंगे भोलेनाथ का जलाभिषेक

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

सावन के पावन माह में शिव भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। क्षेत्र के गांवों और कस्बों से सैकड़ों शिवभक्तों की टोलियां गेरुआ वस्त्र धारण किए, कंधे पर कांवड़ में पवित्र गंगाजल लेकर भोलेनाथ के जयकारों के साथ पैदल यात्रा पर निकल पड़ीं।संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम से बड़ी संख्या में शिवभक्त ढोल-नगाड़ों और डीजे की भक्ति धुनों पर झूमते हुए मानिकपुर के पास पवित्र गंगा नदी से जल भरने निकले। वहां से जल लेकर श्रद्धालु पैदल चलकर भगवान घुइसन नाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे और फिर कालिकन धाम लौटकर भोलेनाथ के दर्शन करेंगे।कांवड़ यात्रा की अगुवाई कर रहे अनिल कुमार ने बताया कि- “हर वर्ष की तरह इस बार भी सावन में हम सभी शिवभक्त मिलकर गंगा से पवित्र जल लाते हैं और भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। यह हमारी अटूट आस्था और परंपरा का हिस्सा है।”इस कांवड़ यात्रा में संग्रामपुर, खुटहना, मल्लूपुर और भवसिंहपुर के शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा है।

Related Articles

Back to top button