कंधई पुलिस पर व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में लेकर प्रताड़ित करने का आरोप

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
कंधई थाना पुलिस पर एक किसान को अवैध रूप से थाने ले जाकर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित के बेटे सौरभ पटेल ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।सौरभ पटेल ने आरोप लगाया कि उनके पिता राजेश कुमार पटेल, निवासी ग्राम रानीपुर (थाना पट्टी), एक साधारण किसान हैं और परिवार के साथ अपने घर पर रहकर खेती-बाड़ी करते हैं। सौरभ के मुताबिक, “दिनांक 16 जुलाई 2025 की रात करीब 8-9 बजे कंधई थाना पुलिस बिना किसी वारंट या नोटिस के हमारे घर पहुंची और मेरे पिता को जबरन अपने साथ थाने ले गई। वहां उन्हें अवैध रूप से निरुद्ध कर प्रताड़ित किया जा रहा है।”सौरभ ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और लोग पुलिस के इस व्यवहार को मानवाधिकारों का उल्लंघन बता रहे हैं।