प्रतापगढ़: स्वच्छता रैंकिंग में गड़वारा ने मारी बाजी

स्वच्छता सर्वेक्षण में गड़वारा नगरपंचायत का देश में 444वीं रैंक

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की रैंकिंग में नगर पंचायत लालगंज ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि नवसृजित नगर पंचायत गड़वारा ने दूसरा स्थान हासिल कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शुक्रवार को आयोजित समारोह में स्वच्छता कर्मियों और नगर पंचायत अधिकारियों को सम्मानित किया गया।गड़वारा को यह सम्मान वहां की जागरूक जनता और कर्मठ नगर पंचायत कर्मियों के अथक प्रयासों के चलते मिला। अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह ने अधिशासी अधिकारी अभय रंजन को सम्मानित करते हुए कहा, “यह नगर वासियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। गड़वारा को देश में 444वां स्थान प्राप्त होना गौरव की बात है।”

इस अवसर पर नगरवासियों ने भी मिशन में सहयोग देने के लिए एक-दूसरे का आभार जताया। समारोह में नगर पंचायत कर्मियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

Related Articles

Back to top button