नसबंदी शिविर में 7 महिलाओं ने कराई नसबंदी, परिवार नियोजन पर जोर

गाँव लहरिया न्यूज़ /संग्रामपुर (अमेठी)।

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में शुक्रवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र की पांच और शाहगढ़ ब्लॉक की दो महिलाओं ने स्वेच्छा से नसबंदी कराई।सीएचसी प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि 11 से 18 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में नसबंदी शिविर लगाया गया। शिविर में नसबंदी स्पेशलिस्ट डॉ. बीके गुप्ता ने सभी महिलाओं के सफल ऑपरेशन किए।कार्यक्रम में बीसीपीएम तीर्थराज यादव, आशा संगिनी संगीता सिंह, सीमा सिंह और कमलेश सिंह की अहम भूमिका रही। स्वास्थ्य विभाग ने इसे सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं के जरिए ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया।परिवार नियोजन के महत्व पर जोर देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस तरह के शिविर आगे भी जारी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button