दो दिन तक चली चण्डेरिया गांव के विकास कार्यों की जांच, प्रधान पर लगे आरोप झूठे निकले

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

विकासखंड संग्रामपुर के ग्राम सभा चण्डेरिया में ग्राम प्रधान तुफैल खान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच दो दिनों तक चली। शिकायत में लगाए गए अधिकतर आरोप बेबुनियाद साबित हुए। जांच अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट जल्द ही उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी।मुख्य विकास अधिकारी को दी गई लिखित शिकायत में कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान ने विकास कार्य कराए बिना ही फंड का दुरुपयोग किया है। इस पर सीडीओ के निर्देश पर परियोजना निदेशक ऐश्वर्य यादव ने गुरुवार को जांच शुरू की। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के नामित अधिकारी ने भी शेष बिंदुओं पर जांच की।ग्रामीणों का आरोप था कि नाली निर्माण के लिए चंदा लेकर काम कराया गया जबकि प्रधान ने फंड दिखाया। जांच में ग्राम प्रधान तुफैल खान ने बताया कि नाली के लिए प्रस्ताव तो पास हुआ था, लेकिन चंदा से ही निर्माण हो गया, फंड का उपयोग नहीं किया गया।पूर्व प्रधान के आरोप पर कि 15 साल पहले बनी नाली पर दोबारा पैसा निकाला गया, जांच में नाली की खुदाई की गई लेकिन पुराने निर्माण का कोई प्रमाण नहीं मिला।इसी तरह नल रिबोर और अन्य कार्यों का भी सत्यापन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी कार्य में गड़बड़ी नहीं पाई गई। जांच के दौरान ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश यादव, शिकायतकर्ता महफूज खान, प्रधान तुफैल खान और ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button