CBI और इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गैंग 24 घंटे में गिरफ्तार, 3.30 लाख कैश और फर्जी आईडी बरामद

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।

जिले में खुद को सीबीआई और इनकम टैक्स अधिकारी बताकर 5 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतरजनपदीय गैंग का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। इस गैंग के 5 सदस्य पकड़े गए हैं, जिनके कब्जे से 3.30 लाख रुपये नकद, फर्जी पहचान पत्र, ₹3.69 लाख के नकली नोट, 1 तमंचा और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

मामला क्या है?

14 जुलाई को वादी अपने परिचित राम विशाल तिवारी के साथ मजदूर दिलाने के लिए उडैयाडीह गया था। रास्ते में उडैयाडीह-पृथ्वीगंज रोड पर पुलिया के पास 3 अज्ञात लोगों ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर उसकी कार को रोका और चेकिंग के बहाने 5 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

शक से खुला राज

घटना के बाद वादी को अपने परिचित राम विशाल तिवारी पर शक हुआ। थाना पट्टी में FIR दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर स्पेशल टीमों का गठन हुआ। तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 5 आरोपियों को महदहा गांव के पास नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी में  बृजेश सिंह (पट्टी) रामविशाल तिवारी (पट्टी) रामसकल केवट (जौनपुर) लल्लू केवट (प्रतापगढ़) रंजीत कुमार यादव (प्रयागराज) इनके पास से  ₹3.30 लाख रुपये नकद,फर्जी सीबीआई/इनकम टैक्स पहचान पत्र 6 मोबाइल फोन,₹3.69 लाख के नकली नोट,1 तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

 

Related Articles

Back to top button