खंड विकास अधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय गहरी चक का किया निरीक्षण
गंदगी देख भड़के अधिकारी, सफाईकर्मी को लगाई फटकार

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
बाबा बेलखरनाथ धाम विकासखंड के अंतर्गत स्थित गहरी चक पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय का खंड विकास अधिकारी राजीव पांडे ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर और आसपास फैली गंदगी देखकर अधिकारी ने नाराज़गी जताई और मौके पर उपस्थित सफाई कर्मचारी को फटकार लगाई।विद्यालय की उपस्थिति पंजिका में कुल 154 पंजीकृत बच्चों में से 82 बच्चे ही उपस्थित मिले। खंड विकास अधिकारी ने मध्याह्न भोजन (एमडीएम) की गुणवत्ता और प्रतिदिन के निर्धारित मीनू के अनुपालन की जानकारी प्रधानाध्यापक से ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई-लिखाई की जानकारी भी प्राप्त की।इसके अतिरिक्त, स्कूल तक पहुँचने वाले मुख्य मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढों को देखकर उन्होंने ग्राम प्रधान सलमान को तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित रहे।