सपा नेता गुलशन यादव की सात करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, 53 आपराधिक मामलों में है नामजद

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कुख्यात गैंगलीडर गुलशन यादव की सात करोड़ पंद्रह हजार रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्क कर दिया गया है। गुलशन यादव पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, धमकी, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 53 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।जानकारी के अनुसार, थाना कुण्डा में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे संख्या 291/2024 के तहत गुलशन यादव पुत्र स्व. सुन्दरलाल यादव, निवासी मऊदारा, थाना मानिकपुर की अवैध चल-अचल संपत्तियों की कुर्की की गई है। कुर्क की गई संपत्तियों में लग्जरी वाहन, आवासीय भूखंड और बैंक खातों की राशि शामिल है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹7,00,15,502.33 है।
लंबा है आपराधिक इतिहास
गुलशन यादव का नाम प्रतापगढ़ और प्रयागराज के कई थानों में दर्ज गंभीर मामलों से जुड़ा हुआ है। 1998 से लेकर 2024 तक के वर्षों में उसके विरुद्ध हत्या, अपहरण, बलवा, धमकी, रंगदारी, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट और एससी/एसटी एक्ट जैसे अपराधों में लगातार मुकदमे दर्ज होते रहे हैं। प्रशासनिक रिकॉर्ड में वह एक शातिर और पेशेवर अपराधी के रूप में सूचीबद्ध है।
कानून का भय बनाना है उद्देश्य: एसपी
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। “गुलशन यादव की संपत्ति कुर्क कर यह संदेश दिया गया है कि अपराध करके अर्जित संपत्ति को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ऐसे तत्वों की लगातार निगरानी कर रही है और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी,”