कोटेदार के बेटे की पुरानी रंजिश में हत्या, गांव में पसरा मातम

गांँव लहरिया न्यूज़ /आसपुर देवसरा

प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरे दलपत शाह गांव में मंगलवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के कोटेदार के बेटे इंद्रजीत उर्फ लहुरी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।जानकारी के अनुसार इंद्रजीत मंगलवार की शाम क्रिकेट खेलकर घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए हमलावरों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल सीएचसी अमरगढ़ ले जाया गया, जहां से उसे जिला मेडिकल कॉलेज और फिर प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।युवक की मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया। मृतक के पिता रामचरित वर्मा गांव के कोटेदार हैं। परिजनों का आरोप है कि इंद्रजीत की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। बुधवार सुबह पीड़ित परिवार ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर सौंपी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button