बीए चतुर्थ सेमेस्टर के पाठ्यक्रम पर आधारित पुस्तक का विमोचन

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पट्टी में सोमवार को प्राचीन इतिहास विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनिल यादव द्वारा लिखित पुस्तक ‘दक्षिण भारत का राजनैतिक इतिहास’ का विमोचन किया गया। यह पुस्तक नई शिक्षा नीति के तहत बीए चतुर्थ सेमेस्टर के पाठ्यक्रम पर आधारित है।पुस्तक का विमोचन महाविद्यालय की प्रबंध समिति के संरक्षक पं. श्याम किशोर शुक्ल ने किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत देव शुक्ल भी मौजूद रहे। समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।डॉ. अनिल यादव ने बताया कि यह पुस्तक न केवल स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है, बल्कि यूजीसी-नेट, जेआरएफ, टीजीटी और पीजीटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी।
जन सूचना अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि पुस्तक विद्यार्थियों को दक्षिण भारत के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को समझने में मदद करेगी और यह नई शिक्षा नीति की दृष्टि से एक सार्थक प्रयास है।