पहल्गाम आतंकी हमले के विरोध में प्रतापगढ़ में श्रद्धांजलि सभा व आक्रोश यात्रा, पाकिस्तान का पुतला दहन

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को अटल पार्क, प्रतापगढ़ नगर में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।सभा में सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से हमले में मारे गए हिंदू नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनीष रावत ने किया।श्रद्धांजलि सभा के उपरांत अटल पार्क से बाबागंज होते हुए चौक घंटाघर तक एक भव्य आक्रोश यात्रा निकाली गई। इस दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “हिंदू एकता जिंदाबाद” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।चौक घंटाघर पहुंचकर आक्रोशित हिंदू समाज ने आतंकवाद और पाकिस्तान के प्रतीक स्वरूप पुतला दहन किया। पुतला दहन का नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक प्रिंस बरनवाल ने किया।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नागेंद्र मिश्र, जिला कार्यवाह हेमंत, नगर कार्यवाह शिव कुमार सोनी, अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष मनोज सिंह, अंबिकेश तिवारी, राम बहादुर, अनिल वर्मा, कार्तिकेय, नवीन पाल, अंकित पांडेय, आनंद मिश्रा, प्रभा शंकर पांडेय, सीतांशु ओझा, रमेश सिंह पटेल, गिरजाशंकर, सुमित, अर्पित खंडेलवाल, विक्रम, सावंत, अनामिका उपाध्याय, अनुराधा, सुशील शर्मा, अकलदत्त मिश्र, केशरी सिंह, रामचंद्र, राजेश सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button