पट्टी के दिव्य दर्शन सिंह ने क्वालीफाई किया NET
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलएम की डिग्री हासिल करने के साथ नेट परीक्षा में सफलता हासिल कर किया नाम रोशन
मानवेन्द्र प्रताप सिंह सिंह ‘माना’
पट्टी तहसील के अधिवक्ता चंदन सिंह के पुत्र दिव्य दर्शन सिंह ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एल एल एम की डिग्री हासिल करने के साथ नेट परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने में सफलता हासिल की है जिसे परिजनों एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों में खुशी का माहौल है .
एसोसिएशन के अध्यक्ष बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिह ने कहा कि ऐसे होनहार बच्चे सफलता की सीढ़ी पार करते हैं तो युवाओं में आगे बढ़ने का मौका मिलता है उन्होंने कहा कि दर्शन सिंह के बाबा गुलाब सिंह जो वर्तमान मेंउपजा संरक्षक और पूर्व बार एसोसिएशन के पट्टी के अध्यक्ष थे और उनके पुत्र एडवोकेट के पद पर पट्टी तहसील में कार्यरत हैं दिव्य दर्शनसिह वरिष्ठ अधिवक्ता राम गुलाब सिंह के पुत्र भी हैं अधिवक्ता के पुत्र की इस सफलता पर तहसील के पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष राधारमण मिस्र्,, प्रमोद सिंह, रणविजय सिंह, दिनेश सिंह, जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह, मोनू सिंह ,एवं आदि अधिवक्ताओं ने हर्ष जाहिर करते हुए उनके घर पहुंच कर परिवार को बधाई दी है।